...

IPL-2023 Purple Cap

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। 13 मई 2008 को ऑरेंज कैप की घोषणा हुई थी और इसके बाद से हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप थमाई जाती है। आईपीएल के सीजन के दौरान जो भी खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में टॉप पर होता है, वह पर्पल कैप पहनकर फील्डिंग करता है। वहीं सीजन के अंत में जिस गेंदबाज के नाम सबसे ज्यादा विकेट होते हैं, उसे पर्पल कैप दी जाती है। अगर दो खिलाड़ियो ंने बराबर विकेट लिए हों, तो जिसका इकॉनमी रेट कम होता है, उसे पर्पल कैप दी जाती है। अभी तक भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो महज दो ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने दो बार पर्पल कैप जीती है। आईपीएल 2022 में पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने जीती थी।

POSPlayerMatchesOversBallsWktsAvgRuns4-fers5-fers
1Mohammed Shami15593542617.354512
2Rashid Khan156036025194751
3Yuzvendra Chahal1452.53172120.574323
4Tushar Deshpande1552.53172124.19508
5Piyush Chawla14543242021.1422
6Varun Chakaravarthy1452.43162021.454291
7Ravindra Jadeja15533181920.68393
8Mohammed Siraj14503001919.743751
9Mohit Sharma1238.52331916.583152
10Matheesha Pathirana1142.22541719.24327
11Arshdeep Singh1450.530517294931
12Ravi Bishnoi1446.32791622.56361
13Bhuvneshwar Kumar14513061626.564251
14Ravichandran Ashwin13492941426.29368
15Noor Ahmad1140.12411422.64317
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.